बांसवाड़ा में तंवरो का ऐतिहासिक विवरण
- राणी अनुपकुंवर तंवरजी-सरवाणिया गांव का संवत 1724 श्रावण सुदि 15 (25जुलाई सन् 1667ई.) का एक दानपत्र मिलता है जिसमें बांसवाड़ा के महारावल कुशलसिंह कि राणी अनुपकुंवर तंवरजी द्वारा चन्द्रग्रहण के अवसर पर सरवाणिया गांव में भूमि दान करने का विवरण मिलता है।
- नाहरसिंह तंवर-सन् 1817(सवंत 1873) वेशाख सुद 12 दने तंवर नाहरसिंह, बांसवाड़ा महारावल उम्मेदसिंह कि तरफ से नवाब करमखां(पिंडारी) की फौज से लड़ते हुए काम आने का विवरण मिलता है।
- बहादुरसिंह तंवर-बासंवाडा के सुरपुर गांव में 5 दिसम्बर 1820(संवत 1877 कार्तिक वदि 14) का स्मारक लेख मिलता है, जिसमें तंवर बहादुरसिंह का मदथला नामक पहाड़ पर लड़ते हुए काम आने का विवरण मिलता है।
संदर्भ- गोरीशंकर ओजा, बांसवाड़ा राज्य का इतिहास, पेज-109,149,166
No comments:
Post a Comment